विकासनगर। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र एक स्कूल और चकराता थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल से दो नाबालिग छात्राएं गायब हो गई। परिजनों के काफी ढूंढने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। सूचना पर कोतवाली विकासनगर और थाना चकराता पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिगों की खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाल विकासनगर विनोद गुसाईं ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने चौकी डाकपत्थर में शिकायत देकर बताया कि उनकी पुत्री चार अगस्त को सुबह स्कूल गई थी, लेकिन लौटकर वापस नहीं आई। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। उन्हें शक है कि उनकी बेटी को कोई अनजान बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। कोतवाल ने कहा कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। उधर, थाना चकराता क्षेत्र में एक नाबालिग हॉस्टल से गायब है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उनकी पुत्री एक हॉस्टल में कक्षा नौ की छात्रा है। वह मंगलवार से हॉस्टल से गायब है। बताया कि तीन जुलाई को वह पांच दिन के अवकाश पर घर आई थी। पांच अगस्त को उन्होंने बेटी को हॉस्टल छोड़ दिया था, लेकिन छह अगस्त की सुबह से वह हॉस्टल से गायब है। बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी है।