एटीएम चोरी करने पहुँचे दो बदमाश गिरफ्तार
संदिग्ध कार से बरामद हुए उपकरण व तमंचा
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वाररूशहर में एटीएम मशीन चोरी करने पहुँचे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों की कार से पुलिस ने अक्सीजन सिलेण्डर सहित अन्य उपकरण बरामद किए है। वहीं, बदमाशों से तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस भी मिला है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को देवीरोड में संदिग्ध प्रतीत होने पर एक स्विफ्ट कार को रोका गया। कार चला रहे युवकों से जब पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगे। बताया की तलाशी के दौरान कार से अक्सीजन सिलेण्डर मय एक सिलेण्डर 5 ली, एक पेचकश, एक गैस कटर मय प्लास्टिक पाईप मय एक गैस सिलेण्डर को खोलने व जोड़ने वाली पलासनुमा चाबी बरामद किया गया। साथ ही बदमाशों से नाजायाज चाकू लोहा व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस भी मिला है। अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम यहां रात्री में एटीएम चोरी के प्रयोजन से आये थे। बदमाशों की पहचान निसार खान पुत्र सपात खान निवासी गांव- गोपुर तहसील व थाना हाथिन, जिला पलवल, हरियाणा व साद मौहम्मद पुत्र मजर, निवासी- रायपुर, तहसील- सोहना, थाना ताऊडू, गुडगांव हरियाणा के रूप में हुई है। बताया कि अभियुक्तगणों के विरूद्घ थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीत किया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।