बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भूस्खलन, टैंकर समेत दो लापता
रुद्रप्रयाग। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में गुरुवार आधी रात के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। इससे बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ के पास सिरोबगड़ में तीन वाहन भूस्खलन और मलबे में दब गए। सड़क बंद होने के कारण सड़क पर खड़े एक टैंकर के अलकनंदा में समा जाने की आशंका है। टैंकर में ड्राइवर और उसका एक साथी बताया जा रहा है। कोतवाली के निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि दोनों लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। मौके पर भूस्खलन की चपेट में आया सीमेंट से लदा ट्रक खाई में लटक गया। जबकि दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें देर रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया। केदारनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद रहा जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया।