हरिद्वार()। त्योहार सीजन के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 60 ट्रेनों में दो माह बाद की एडवांस टिकट बुकिंग मिल रही है। ट्रेनों में सीट फुल होने के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने हरिद्वार से गुजरने वाली चार आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरु किया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 72 ट्रेनें गुजरती है। यहां से गुजरने वाली 72 ट्रेनों में करीब 60 ट्रेनों में टिकट आगामी दो महीने तक फुल बुक है। ट्रेनों में दो महीने बाद की टिकट यात्रियों को मिल रही है। करीब 12 ट्रेनों में यात्रियों के लिए टिकट उपलब्ध हो रहा है। टिकटों की एडवांस बुकिंग की वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।