टनकपुर-बनबसा में कोरोना से दो और लोगों की मौत
चम्पावत। टनकपुर में कोरोन संक्रमण की चपेट में आने से दो और लोगों की मौत हो गई है। जिसमें चम्पावत जिला एथलेटिक्स के सचिव समेत बनबसा क्षेत्र का एक अधेड़ शामिल है। दोनों की जांच टनकपुर से बाहर के निजी अस्पतालों में हुई थी। जानकारी के मुताबिक टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैनात और चम्पावत जिले में एथलेटिक्स के सचिव शिक्षक रामायण प्रसाद बीते एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। तबीयत अधिक खराब होने के कारण परिजन उन्हें खटीमा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जांच में संक्रमित आने पर उनका वहीं उपचार चल रहा था। करीब 54 वर्षीय प्रसाद की रविवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पूरे चम्पावत जिले में शोक की लहर है। उनके करीबी रहे और क्रिकेट कोच एलएस पाटनी ने बताया कि वह बहुत ही खुशमिजाज और नेक दिल इंसान थे। वहीं बनबसा के कैनाल कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय जगत सिंह चौहान का भी लंबी बीमारी के बाद बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अधेड़ की पहले से डायलिसिस चल रही थी। संक्रमित मिलने के बाद वह कुछ दिनों से बनबसा अपने घर में होम आइसोलेशन में रहे। डॉ. उमर ने बताया कि रविवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।