एचएनबी विवि बिडला परिसर के दो और छात्र नशे के साथ गिरफ्तार
कीर्तिनगर पुल पर चेकिंग के दौरान पकड़ में आए
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। गढ़वाल विवि के छाञ नशे के कारोबार की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने बिडला परिसर के दो छात्रों को नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्रों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छात्र चरस को टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार से खरीदकर ऊंची कीमत में बेचने के लिए लाए थे।
कुछ दिन पूर्व भी पुलिस ने बिडला परिसर के दो छात्रों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि 9 जून की रात कीर्तनगर पुल के समीप पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवार वरुण नेगी निवासी थाती डागर (कीर्तिनगर) और राहुल नेगी निवासी चानीवासर तिसरियाड़ा (घनसाली) को रोका। पुलिस को देखकर दोनों युवक सकपका गए। तलाशी के दौरान वरुण से 110 ग्राम चरस और राहुल से 790 ग्राम चरस मिली। अवैध मादक द्रव्य मिलने पर दोनों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली श्रीनगर में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया। नौटियाल ने बताया कि वरुण गढ़वाल विवि में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। इससे पूर्व वह दिलली में होटल में काम करता था। जबकि राहुल एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। दोनों श्रीनगर-बुघाणी रोड पर स्थित ग्लास हाउस मुहल्ले मेंं किराये के कमरे में रहते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम मेंं सीओ नौटियाल, कोतवाल हरिओम राज चौहान, एसएसआई रणवीर रमोला व एसआई अमित सैनी, कांस्टेबल सुरेंद्र, भगवान स्ािंह व हरीश शामिल थे।