हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में कारोबारी के प्लॉट पर कब्जा करने के प्रयास में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के करीबी सुशील गुर्जर का गुर्गा बताकर कारोबारी को धमकी दी थी। कारोबारी महेश पंजवानी पुत्र राम पंजवानी निवासी बिरला रोड, हरिद्वार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि खन्नानगर स्थित आहुजा पेट्रोल पंप के निकट उनका एक प्लॉट है। पूर्व में शेषराज, सुधीर और कुछ अन्य लोगों ने इस पर कब्जा करने की कोशिश की थी। शनिवार की सुबह एक बार फिर ये लोग प्लॉट पर कब्जा करने के इरादे से पहुंचे और वहां तैनात गार्ड से मारपीट कर उसे भगा दिया। आरोप है कि इनके साथ तीन महिलाएं भी थीं, जो अंदर बैठ गईं और मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए कब्जे की कोशिश को विफल कर दिया। आरोप लगाया गया कि जाते समय शेषराज, सुधीर व अन्य ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। महेश पंजवानी ने बताया कि भूखंड की पैमाइश पूर्व में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पटवारी की देखरेख में कराई गई थी, जिसमें फैसला उनके पक्ष में आया था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।