सहकर्मी की हत्या में सुरक्षाकर्मी समेत दो नामजद

Spread the love

हरिद्वार। सुरक्षाकर्मी की रयफल से चली गोली से सहकर्मी की मौत होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता ने सुरक्षाकर्मी एवं एक अन्य सहकर्मी पर बेटे की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पुलिस ने सुरक्षाकर्मी की रयफल कब्जे में लेकर निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की तैयारी कर ली है। सोमवार शाम प्रेमनगर आश्रम र्केपस के ठीक बाहर बैंक अफ बड़ौदा की शाखा में अंबे सिक्योरिटी इंटरप्राइजेज की डिलीवरी वैन कैश की डिलीवरी देने पहुंची थी। कैश डिलीवरी वैन जब वापस लौटने लगी तब सुरक्षाकर्मी जितेंद्र निवासी गांव रावली महदूद सिडकुल अपनी लाईसेंसी राइफल उठा रहा था। अचानक हाथ से राइफल के गिरने पर गोली चल गई थी और पास में ही मौजूद सहकर्मी आदित्य वर्मा के पेट में जा लगी। कनखल के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया था कि की लोड होने के कारण राइफल से गोली चल गई थी। देर रात कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे मृतक के पिता सुरेश कुमार वर्मा निवासी निकट शिवडेल स्कूल ष कालोनी जगजीतपुर कनखल ने सुरक्षाकर्मी जितेंद्र एवं एक अन्य कर्मचारी पर साजिश के तहत बेटे की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *