द्रोणासागर के रखरखाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
रुद्रपुर। तीर्थ द्रोणासागर परिसर के रखरखाव को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने मामले में जांच कराने की बात कही है। द्रोणासागर परिसर स्थित श्री डमरू वाले बाबा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय को दी शिकायत में कहा है कि केडीएफ की ओर से द्रोणासागर परिसर का सौंदर्यीकरण कराने के नाम पर फलदार वृक्षों को खुर्दबुर्द कर उन्हें दबाया जा रहा है। साथ ही जेसीबी से मिट्टी अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में अजय चौहान, रूप किशोर, अनिकेत तिवारी, अक्षय नायक, विजेंद्र सिंह आदि हैं। उधर, केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि द्रोणासागर में कुछ असामाजिक तत्व ड्रग्स, चरस, गांजा जैसे मादक प्रदार्थों का सेवन कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से केडीएफ ने रास्ता बंद कराया है। पुरातत्व विभाग के कर्मियों के अनुरोध पर वहां झाड़ियों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इसका असामाजिक तत्व विरोध कर रहे हैं। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।