जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
विकासनगर। सहसपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर सहसपुर थाने में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। एक पक्ष की तहरीर में वसीम अंसारी पुत्र जहीर अहमद अंसारी, मुरतुजा पुत्र रसीद और शहानूर अहमद पुत्र कलीम अहमद ग्राम, मेहूंवाला माफी पटेलनगर ने बताया कि वह जमीन के मालिक आबिद अली और अब्दुल हमीद पुत्र इब्राहीम निवासीगण मेहूंवाला माफी के साथ अपनी भूमि की पैमाइश के लिए गए थे। यह भूमि आबिद अली और अब्दुल हमीद ने आदित्य मित्तल पुत्र नरेन्द्र मित्तल निवासी सुभाषनगर, देहरादून से खरीदी है। जब हम उक्त भूमि पर गए तो वहां पहले से ही अब्दुल रहीम उर्फ गब्बू बैठा कुर्सी लगाए बैठा था। उसने उनसे 15 लाख रुपये की मांग की। उसने बताया कि उसे आदित्य मित्तल ने भेजा है। बताया कि अब्दुल रहीम हाथ में तमंचा व पुत्र जैद के हाथ में खुखरी थी। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों और रॉड से उनके साथ मारपीट की। गांव के लोगों ने उन्हें बचाया। जबकि, दूसरे पक्ष की ओर से अब्दुल रहीम पुत्र हाजी गफुर निवासी खुशहालपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने खेत में था। इसी दौरान इरफान और अशफाक पुत्र अलियास, राशिद पुत्र श्रीखान अन्य 6 से 7 लोगों के साथ धारदार हथियार और लाठी-डंडें लेकर भूमि पर कब्जा करने की नीयत से आए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की, जिसमे उसे और उसके पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी उनके मालिक नरेन्द्र मित्तल की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उस जमीन पर वह खेती करता है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर करीब एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया गया है। जिसमें छह लोग नामजद हैं।