श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली कीर्तिनगर के अंतर्गत मादक पदार्थों के अवैध क्रय विक्रय और परिवहन किए जाने के विरुद्ध दो युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान मढ़ी कालोनी चौरास से दो युवकों से 106 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किये गये हैं। बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ अबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक यशवंत सिंह खत्री, मनमोहन, रविन्द्र, विनीत सेमवाल सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)