तीन लाख की स्मैक के साथ दो लोग गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये गये अभियान में दो लोगों को 31़20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से प्रयोग में की गयी एक बाइक व एक मोबाइल भी बरामद किया। नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी ने गदरपुर थाने में पहुंचकर इसका खुलासा किया।
थानाध्यक्ष गदरपुर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गुरुवार को कुईखेड़ी सकैनिया के पास एक बाइक को रोका तो बाइक पर सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ पकड़े गये लोगों ने अपना नाम मनजीत (25) पुत्र जसवंत सिंह, मंगत सिंह (22) पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम कोरेवाल पोस्ट अलवानपुर थाना किला जिला मेरठ यूपी का रहने वाला बताया। तलाशी के दौरान मनजीत के कब्जे से 17़12 ग्राम स्मैक और मंगत सिंह के कब्जे से 14़8 ग्राम स्मैक कुल 31़20 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होंने स्मैक को मेरठ से खरीदकर क्षेत्र में बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8ध्21ध्60एनडीपीएस के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र पंत, इरमान अंसारी, दर्शन सिंह आदि शामिल थे।