हरिद्वार और कोटद्वार में डेंगू से दो लोगों की मौत, लापरवाही पर पौड़ी के सीएमओ व सीएमएस वेतन पर रोक

Spread the love

देहरादून। गढ़वाल मंडल में डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार और पौड़ी के कोटद्वार में दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दोनों जिलों में अब तक चार-चार लोगों की की मौत हो चुकी है। वहीं डेंगू मामले मे लापरवाही पर पौड़ी के सीएमओ व सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने डेंगू के मामलों में लापरवाही पर पौड़ी के सीएमओ व सीएमएस के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। हरिद्वार में नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, यहां अब तक 242 मरीजों मिल चुके हैं। वहीं पौड़ी जिले में बीते 24 घंटे में 21 डेंगू के मरीज मिले। देहरादून में 16 मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
1446 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं ऋषिकेश में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल में चार डेंगू के मरीज भर्ती हैं। विकासनगर में एलाइजा जांच में 21 डेंगू संक्रमित मिले हैं। वहीं 20 संदिग्ध रोगी भी हैं, जिनकी एलाइजा जांच होगी। अस्पतालों के वार्ड डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों से पैक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *