रुद्रपुर()। पीलीभीत-अमरिया मार्ग पर मंगलवार की रात और बुधवार की तड़के हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ड्योढार निवासी युवक और दूसरा गुरुद्वारे में सेवा करने वाले ग्रंथी शामिल हैं। पहला हादसा मंगलवार देर रात एचएस हॉस्पिटल के पास हुआ। यहां एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 32 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ कालू पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम ड्योढार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जसवीर सिंह का विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था। वह कम्पाइन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था और मंगलवार को धान काटने के बाद घर लौट रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना बुधवार तड़के जनता फार्म क्षेत्र में हुई। जनता फार्म निवासी 50 वर्षीय ग्रंथी काबुल सिंह पुत्र मंगल सिंह भिटौरा गुरुद्वारे में पाठ के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। काबुल सिंह पहले मैनाझुंडी गुरुद्वारे में भी ग्रंथी रह चुके थे और क्षेत्र में उनका काफी सम्मान था। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों हादसों की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।