अशोक सैनी हत्याकांड में दो सगे भाई गिरफ्तार
रुड़की। बहादुरपुर खादर में बीते सोमवार रात हुए अशोक सैनी हत्याकांड में नामजद 4 में से 2 प्रमुख आरोपियों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। लक्सर रुड़की हाईवे के बहादुरपुर बस अड्डे पर एक जमीन का कुछ हिस्सा गांव के अमरीश कश्यप और बाकी अशोक सैनी ने खरीदा था। अमरीश ने इस पर निर्माण कराया था। अशोक को शिकायत थी कि अमरीश ने उसकी जमीन पर दीवार बनाई है। शिकायत पर पिछले महीने पुलिस ने दोनों पक्षों पर चालानी कार्रवाई भी की थी। बीते सोमवार की रात अशोक सैनी ने यह दीवार तुड़वा दी थी। इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें अशोक सैनी की मौत हो गई थी। इसकी पत्नी सुनीता ने बहादरपुर के अमरीश कश्यप पुत्र सुमेरचंद, उसके भाई गुरमीत कश्यप, परिवार के कंवरपाल पुत्र बारू व उसके बेटे राजीव के खिलाफ हत्या के साथ ही मृतक का लाइसेंसी पिस्टल लूटकर ले जाने का मुकदमा लिखाया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाल राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार व डिंपल जोशी, सिपाही रियाज अली, भूपेंद्र सिंह, पंचम प्रकाश की टीम बनाकर हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
गुरुवार तड़के पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरीश कश्यप व उसके भाई गुरमीत कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो मोबाइल भी मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने सील कर दिया है। कोतवाल रौथाण ने बताया कि मुकदमे में विवेचना जारी है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। यदि और लोग दोषी पाए गए, तो उन पर भी कार्रवाई होगी।