उप जिला अस्पताल में दो पंजीकरण काउंटर शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : उप जिला अस्पताल श्रीनगर में मरीजों की सुविधा के लिए दो पंजीकरण काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। पूर्व में एक ही पंजीकरण काउंटर होने के कारण मरीजों को पंजीकरण कराने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही थी। जिसके कारण कई तरह की दिक्कतें हो रही थी। जिसको देखते हुए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पंजीकरण के लिए दो काउंटर लगाए गए हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. नीरज राय ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए टोकन सिस्टम भी शुरू किया गया है। कहा टोकन ओपीडी मरीज को उसी समय जारी हो जाता है जब मरीज पंजीकरण काउंटर पर अपना पंजीकरण करवाता है। उन्होंने कहा के इसके अंतर्गत मरीज को डॉक्टर का कमरा, ओपीडी मरीजों के पंजीकरण की संख्या पता चल जाती है। साथ ही उन्हें वेंटिंग रूम में अपनी बारी का पता भी चल जाता है। इसके अलावा डॉक्टर को भी मोबाइल पर अपने मरीजों की संख्या ज्ञात हो जाती है। उन्होंने बताया कि मरीजों को अस्पताल में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। (एजेंसी)