जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सूचना आयुक्त दिलीप सिंह कुंवर ने कोटद्वार तहसील में तैनात दो उपजिलाधिकारियों पर पंद्रह-पंद्रह हजार का जुर्माना लगाया है। दोनों अधिकारियों ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं करवाई।
आयोग में चल रहे एक मामले में शिकायतकर्ता मुजीब नैथानी ने बताया उनकी ओर से सिंचाई विभाग के निर्माण कार्यों की शिकायत वर्ष 2020 में की गई थी। उनकी ओर से निर्माण कार्यों से संबंधित जांच की रिपोर्ट मांगी गई। लेकिन, तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी ओर से मांगी गई सूचना उन्हें उपलब्ध नहीं हुई। बताया कि इस मामले में सूचना आयुक्त दिलीप सिंह कुंवर ने मंगलवार को सुनवाई की। जिसमें उन्होंने समय पर सूचना न दिए जाने पर पूर्व में तैनात दो उपजिलाधिकारियों पर पंद्रह-पंद्रह हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।