जंगली सूअरों के हमले दो गंभीर, रेफर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में जंगली जानवरों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन जंगली जानवर लोगों पर हमला कर घायल कर रहे है। गुलदार, जंगली सूअरों, बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। सोमवार को खंडतल्ला में जंगली सूअरों ने दो ग्रामीणों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे आलू की खेती को बचाने के लिए सूअर भगाने गए थे। दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जिला अस्पताल में भर्ती जंगली सूअर के हमले में घायल 29 वर्षीय बलवीर नेगी निवासी खंडतल्ला ने बताया कि वे सोमवार को आलू की खेती की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान सूअरों का झुंड आ धमका और आलू की खेती को नुकसान पहुंचाने लगा। भगाने पर दो सूअरों ने उन पर व खंडमल्ला निवासी 45 साल के गणेश नेगी पर दो सूअरों ने हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। एमएस डा. विजयबाला विजय बाबू ने बताया कि दोनो घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।