दो विभिन्न मामलों में अवैध शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अल्मोड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से दो पेटी शराब बरामद की है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग मामलों में आरोपी सुरेश कुमार पुत्र कुशी राम निवासी ग्राम नौका, शीतलाखेत के पास कलमठ में रखे एक पेटी 24 अद्धे मैक्ड्वाल शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 7200 रुपये आंकी गई। दूसरे मामले में आरोपी राम सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी चम्पानौला अल्मोड़ा को एक लाल रंग के बैग में एक सफेद रंग के जरीकेन में लगभग चार लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।