एक किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नई टिहरी : पुलिस की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत देवप्रयाग थाना पुलिस ने विगत सोमवार को देर शाम दो तस्करों को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चरस की कीमत दो लाख रुपये आंकी गयी है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार देर शाम राजमार्ग स्थित बछेली खाल में पुलिस ने श्रीनगर की ओर से आ रहे बाइक सवारों की तलाशी ली। जिसमें दोनों शातिर तस्करों से एक किलो चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी बृजेश ध्यानी पुत्र कमल किशोर ध्यानी, निवासी लेन-3, बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश और कुणाल जाटव पुत्र स्व. राकेश कुमार निवासी मकान नंबर 30, जीवनी माई मार्ग, पुरानी मंडी ऋषिकेश के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह चरस को हेलंग, चमोली से ऋषिकेश बेचने ले जा रहे थे। यहां से वह अक्सर चरस लाकर सिगरेट में भर इसके शौकीनों, कॉलेज के छात्रों, ठेकेदारों आदि को ऊंचे दामों पर बेचकर काफी मुनाफा कमाते हैं। पुलिस टीम में एएसआई राकेश बिष्ट, सिपाही विवेक भट्ट, भूपेंद्र कुमार और रवि थापा शामिल रहे। (एजेंसी)