अध्यक्ष पद पर दो छात्रों ने कराया नामांकन

Spread the love

चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर जुलूस निकाला। नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर एक, सचिव पद पर दो, सहसचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एक नामांकन दाखिल किया गया। छात्र संघ कार्यकारिणी के पद पर कोई नामांकन नहीं किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामअवतार सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि द्वारा जारी संविधान के अनुसार संपन्न कराई जा रही है। महाविद्यालय में छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. भालचंद नेगी ने बताया कि मंगलवार को को अपराह्न 3 बजे तक चुनाव नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई। महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव समिति द्वारा अलग-अलग समितियां के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। महाविद्यालय की शांति व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए शास्था मंडल द्वारा समय-समय पर संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में जांच पड़ताल के कार्य किए जा रहे हैं साथ ही समस्त नामांकन प्रक्रिया अलग-अलग समितियों के माध्यम से संपन्न की गई। मतदान दिवस 27 सितंबर विश्वविद्यालय के संविधान द्वारा निर्धारित है। इस अवसर पर महाविद्यालय की चुनाव समिति के सदस्य डॉ. कविता पाठक, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. मदन शर्मा, डॉ. स्वाति सुंदरियाल, कीर्तिराम डंगवाल, प्रत्याशियों के समर्थक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *