चरस के साथ विवि बिडला परिसर के दो छात्र गिरफ्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर।
एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय बिडला परिसर के दो छात्रों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 212 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी छात्र पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ती कीमत पर चरस लाकर यहां छात्रों को बेचते थे।
सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कोतवाल हरिओम राज चौहान ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाए हुए है। इसी के तहत विभिन्न स्थानों में चेकिंग चल रही है। रविवार शाम चेकिंग के दौरान बिड़ला परिसर के पीछे बुघाणी रोड पर दो युवक घूमते हुए मिले। उन्होंने अपना नाम निशिकेत (21 वर्ष) ग्राम ननोली पिथौरागढ़ और प्रवीण नेगी (22 वर्ष) फफारतीर (नारायणबगड़) बताया। तलाशी के दौरान निशिकेत से 108 ग्राम और प्रवीण से 104 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर दोनों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। चौहान ने बताया कि निशिकेत बीटेक और प्रवीण एचएम का छात्र है। निशिकेत हॉस्टल में रहता है। जबकि प्रवीण बाजार क्षे्रत्र में किराये के मकान में रहता है। युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ती कीमत पर चरस लाकर श्रीनगर एवं चौरास क्षेत्र में छात्रों को बेच देते हैं। जिससे उनका खर्चा चल जाता है। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामदत्त नौटियाल, कोतवाल हरिओम राज चौहान, एसएसआई रणवीर रमोला, एसआई पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल आनंद प्रकाश, संजय, सुंदर एवं शैलेंद्र नौटियाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *