रुद्रप्रयाग : पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारीधार के दो छात्रों का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ है। कक्षा 9 के अंकुश चौहान और कक्षा 6 के सौरभ भंडारी की सफलता पर प्रधानाचार्य महिपाल सिंह नेगी और शिक्षकों ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य महिपाल सिंह नेगी ने कहा कि अंकुश और सौरभ की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। शिक्षक बीएस बर्वाल व शिक्षक बीएस मिंगवाल ने कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में जीएस बर्वाल, वीएस भंडारी, एस भिलंगवाल, पीपी कांडपाल और एस सती आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)