श्रीनगर गढ़वाल : जनपद पौड़ी के सतपुली बांघाट में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र की बिल्केदार, उफल्डा की टीमें प्रतिभाग करेंगी। महिला क्रिकेट टीम के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि वह डेढ दशक से महिला क्रिकेट प्रतियोगिता करवाते आ रहे हैं। उनका मुख्य स्लोगन खेलेगी मां तो सीखेंगे बच्चे है। इस परिपाठी से आने वाले समय में हमारी बहू बेटियां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल करेंगी। (एजेंसी)