जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम
कुपवाड़ा , जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में एलओसी के साथ सटे गुगलडारा इलाके में आज सुबह घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों और सुरक्षाबलों बीच मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इलाके में तीन से चार आतंकी होने की आशंका है। इलाके में सेना का सर्च अभियान जारी है। भारतीय सेना ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सैनिकों ने गुगलधार में संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके बाद गोलीबारी हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसका नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम कर रही है।