दिनदहाड़े दुकानदार से छिनी दो हजार की नकदी
रुद्रपुर। दिनदहाड़े एक युवक एक दूध की डेरी से दुकानदार को झांसा देकर 1700 रुपये की नगदी और आधा किलो देसी घी छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने युवक की काफी खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं लग पाया। मुख्य बाजार में दुर्गा मंदिर तिराहे मोड़ पर स्थित लक्ष्मी डेरी स्वामी निताई ने बताया की बुधवार की दोपहर को डेरी में उसका पुत्र अमन बैठा था। इस बीच बाइक सवार एक युवक उसकी डेरी में आया और आधा किलो घी की मांग की। उसके पुत्र ने घी तोल दिया तो युवक ने उसे दो हजार रुपये का नोट दिखाते हुए 1700 रुपये वापस देने की बात कही। उसके पुत्र ने जैसे ही 1700 रुपये निकाले तो युवक हाथ से नगदी और घी छीनकर बाइक पर जाफरपुर मार्ग की ओर भाग निकला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बाद मोड़ पर लगे पुलिस के सीसीटीवी के फुटेज चेक करने का प्रयास किया गया तो वह खराब निकला। बाद में डेरी स्वामी ने थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष विनोद जोशी का कहना है कि शहर में लगे अन्य सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। युवक को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।