चम्पावत जिले से पीएम को भेजी दो हजार चिट्ठी

Spread the love

चम्पावत। कांग्रेस के चिट्ठी भेजो अभियान का समापन किया गया। पार्टी ने चम्पावत जिले से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दो हजार चिट्ठी भेजने का दावा किया है। कार्यक्रम की शुरुआत आठ अप्रैल से की गई थी। रविवार को कांग्रेस पार्टी ने चिट्ठी भेजो अभियान का समापन किया। कांग्रेस कार्यालय में हुए कार्यक्रम में समापन पर भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजी गई। इस दौरान हुई पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत और पूर्व एआईसीसी सदस्य निर्मला गहतोड़ी ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आठ अप्रैल से की गई थी। बताया कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया कि चिट्ठी में महंगाई, भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को उठाया गया। इसके अलावा पुलवामा हमले में शहीदा परिवारों की मांग पर न्यायिक जांच करने, सेना और अर्द्धसैनिक बलों में रिक्त पद भरने, अडानी समूह से संबंधों का खुलासा करने, अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच, एससी विकास बजट में कटौती करने, गुजरात बंदरगाह में 41643 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थों की जांच करने समेत मुद्दों को चिट्ठी के जरिए उठाया गया। कार्यक्रम में मोहन सिंह अधिकारी, नीरज वर्मा, अशोक वर्मा, प्रकाश बोहरा, जगदीश जोशी, अनुज गहतोड़ी, धीरज गहतोड़ी, अभिषेक तड़ागी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *