खटीमा से नामांकन रैली में दो हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे रुद्रपुर
रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। इसमें बीजेपी सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई। इसमें खटीमा विधानसभा से 2000 कार्यकर्ता नामांकन के जुलूस में प्रतिभाग करेंगे। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बसों एवं छोटी गाड़ियों से नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। सभी पार्टी कार्यकर्ता लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाएं। पार्टी का प्रत्येक छोटा बड़ा कार्यकर्ता सांसद चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए और जीत का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करे। बैठक में तीनों मंडलों के अध्यक्षों को नामांकन रैली के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर विधानसभा सह प्रभारी संतोष अग्रवाल, जिला महामंत्री सतीश गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विमला मुंडेला, नगर अध्यक्ष जीवन धामी, नगर महामंत्री मनोज वाधवा ,संजय पिलख्वाल, नौसर अध्यक्ष सोभनाथ मौर्य, चकरपुर अध्यक्ष विक्रम भाट, नवल वाल्मीकि, जानकी गोस्वामी, गोपाल बोरा, नवीन बोरा, धना भण्डारी, सचिन रस्तोगी, गंगा चौहान, गंभीर सिंह धामी, रेनू भण्डारी, जावेद रिजवी, सिद्घांत बिष्ट, दीपक तिवारी, राहुल सक्सेना, कमालजीत राणा, हिमांशु अग्रवाल, संतोष उपाध्याय, गणेश चोसली, प्रमोद गहतोड़ी, महेंद्र अधिकारी उपस्तिथ थे।