कोहरे के कारण दो ट्रेनें घंटों देरी से हुई रवाना
रुड़की। कोहरे से रेलवे की समयसारिणी पूरी तरह से गड़बड़ा चुकी है। सोमवार को जयनगर से दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 33 घंटे और दरभंगा से दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 24 घंटे की देरी से चली। सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली स्पेशल 10 घंटे, सहरसा से अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटे और पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ चंडीगढ़ सुपरफास्ट व दरभंगा से दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दो-दो घंटे लेट स्टेशन आई। उधर प्रयागराज से योग नगरी ऋषिकेश संगम एक्सप्रेस, ऊना हिमाचल से हरिद्वार मेमू एक्सप्रेस, हावड़ा से देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर मेल, दरभंगा से अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, गोरखपुर से अमृतसर जन साधारण सुपरफास्ट, धनबाद से फिरोजपुर कैंट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, कोलकाता से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 मिनट से 60 मिनट तक की देरी से आई। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता का कहना है कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है।