सब्जी बीज वितरण के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अल्मोड़ा। विकास भवन प्रांगण में रीप परियोजना के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे एवं मुख्य षि अधिकारी डी कुमार द्वारा जनपद के समस्त ग्यारह विकासखण्डों को सब्जी बीज वितरण हेतु दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के समस्त ग्यारह विकासखण्डों की 30 सहकारिताओं को 5819262़25 रुपए का बीज भेजा गया। जिसमें विकासखण्ड भिकियासैंण की 3 नई दिशा, महाकालेश्वर, पंचवाटिका स्वायत्त सहकारिता, विकास खण्ड सल्ट की 3 नारी शक्ति, संगम, माँ मानिला आजीविका स्वायत्त सहकारिता, विकासखंड स्याल्दे की 3 नई उम्मीद, चौकोट विकास एवं एकता सीएलएफ, विकासखंड चौखुटिया की 3 माँ दूनागिरी, रामगंगा एवं माँ अग्नेरी स्वायत्त सहकारिता, विकासखण्ड द्वाराहाट की 3 सिद्घपीठ, उगता सूरज एवं हिमदृश्य, विकासखंड ताड़ीखेत की 4 नारी शक्ति, फल्दाकोट एसआरसी, नई शक्ति एसआरसी, एवं नई उड़ान, विकासखंड हवालबाग की 4 शीतला स्वायत्त सहकारिता, प्रगति स्वायत्त सहकारिता, एकता स्वायत्त सहकारिता एवं संगम स्वायत्त सहकारिता, विकास खण्ड ताकुला की 2 उज्जवल सीएलएफ, नारी शक्ति सीएलएफ, विकासखंड लमगड़ा की 1 गौरा देवी स्वायत्त सहकारिता, विकास खण्ड धौलादेवी की 3 दिया बाती सीएलएफ, उजाला सीएलएफ एवं उगता सूरज एवं विकासखण्ड मैसियाछाना की जय भारत सीएलएफ सहकारिता को बीज वितरण किया जायेगा।