नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल की लक्ष्मणझूला पुलिस ने बुलट मोटर साइकिल चोरी करने वाले युवकों को चोरी की बुलट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित नशा आदि का शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे। दोनों अभियुक्त पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके है। दो अभियुक्तों के खिलाफ थाना कर्णप्रयाग चमोली जिले में चोरी के मुकदमें दर्ज है तथा इन दोनों गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है।
पौड़ी पुलिस की सोशल मीडिया सेल के अनुसार विगत 3 अप्रैल 2023 को संदीप सिंह राणा निवासी नीलकंठ रोड, घट्टू गाड ने थाना लक्ष्मणझूला में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अप्रैल 2023 को घर के बाहर पार्किंग में खड़ी बुलट मोटर साइकिल खड़ी की थी, जो चोरी हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी बुलेट मोटर साइकिल का पता नहीं चल पा रहा है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर आईपीसी की धारा 379 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला विनोद गुसांई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा थाना क्षेत्र से बाहर आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर लगे सैकड़ों कैमरों का बारीकी से देखा गया। इस दौरान स्पष्ट हुआ कि घटना की रात्रि में उक्त मोटर साइकिल गरुड़ चट्टी से बाहर निकली है। पुलिस टीम द्वारा अपने स्थानीय मुखबीर तन्त्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम ने गत मंगलवार को अजय उर्फ अज्जू पुत्र राजेश शाह निवासी दादर, पोस्ट ऑफिस मासों, थाना चमोली, हाल पता पेट्रोल पम्प के पास तपोवन, थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल एवं सुनील उर्फ सोनू राजपूत पुत्र उमेश सिंह, निवासी ग्राम सिरणी पोस्ट, भल्डी पट्टी चंद्रबदनी, थाना देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल को चोरी की बुलेट मोटर साइकिल के साथ ब्रह्रापुरी के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे एक दूसरे को वर्ष 2014 से जानते है तथा पूर्व में थाना कर्णप्रयाग, चमोली से मोटरसाइकिल चोरी के अपराध में जेल जा चुके हैं। उनके द्वारा विगत 3 अप्रैल को घट्टू गाड से घर के बाहर से उक्त बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की गई। बताया कि हम गरीब घर से हैं तथा नशा करने के आदी हैं। नशा करने के लिए जब पैसा नहीं मिल पाता था तो उन्होंने मोटर साइकिल चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रद्धानंद सेमवाल, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र, मनोहरी लाल आदि शामिल थे।