दवा की कालाबाजारी में दो वार्ड ब्वाय गिरफ्तार
देहरादून। क्लेमनटाउन पुलिस ने निजी अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय को दवा की कालाबाजारी और ओवररेटिंग में गिरफ्तार किया है। वार्ड ब्वाय ने अस्पताल में इंजेक्शन समाप्त होने की बात कहकर महंगे दामों में दवा खरीदने को फोन किया था। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। क्लेमनटाउन थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि टर्नर रोड स्थित वेलमेड अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को जरूरी दवा और इंजेक्शन की आवश्यकता थी। इस पर परिजन रिसेपशन कार्यालय में पहुंचे। आरोप है कि यहां मौजूद दो कर्मचारियों अमन बिष्ट पुत्र स्वर्गीय संजय बिष्ट निवासी शिव नगर डिफेंस कॉलोनी और सौरभ शर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रेम शंकर शर्मा निवासी हरीपुर नवादा (दोनों वार्ड ब्वाय) ने अस्पताल में इंजेक्शन होने से मना कर दिया। कुछ देर के बाद आरोपियों ने महिला के तीमारदार को फोन किया और इंजेक्शन उनके पास मौजूद होने की बात कही गई। साथ ही इसकी कीमत आठ सौ रुपये के बदले बारह सौ रुपये मांगे गए। इसकी शिकायत तीमारदार ने अस्पताल प्रबंधन से की जिसके बाद मामला क्लेमनटाउन पुलिस के पास पहुंचा।पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए। इस प्रकरण में अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर अमन और सौरभ के खिलाफ धोखाधड़ी और महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
नौकरी से निकाला: एसओ ने बताया कि दवाओं की कालाबाजारी और ओवरेटिंग का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों वार्ड ब्वाय को नौकरी से निकाल दिया है।
पुलिस की जांच में यह आया सामने: एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि सूचना मिलने पर मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई। मुखिबरों से सूचना मिली कि दोनों वार्ड ब्वाय इस कालाबाजारी में लिप्त है। जो मरीज वेलमेड अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जाते हैं उनकी दवाइयां दोनों अपने पास रख लेते हैं। साथ ही दूसरे मरीजों को उन दवाइयों को अधिक मूल्य पर बेच देते हैं।