दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार()। सिडकुल क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 14 बाइकें बरामद की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। बुधवार को सिडकुल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सिडकुल थाना पुलिस ने यह सफलता हासिल की। एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार रात चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दवा चौक के पास से सौरभ निवासी बहादराबाद और संजय निवासी सलेमपुर रानीपुर को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके दो अन्य साथी सुनील कुमार निवासी ग्राम रामपुर, कोतवाली देहात जिला बिजनौर और अक्षय निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास चोरी के अन्य वाहनों की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से चोरी की 13 अतिरिक्त बाइकें बरामद की गईं। एसएसपी ने बताया कि बरामद 14 बाइकेां में से आठ सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई थीं, जबकि अन्य छह वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी अक्षय शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपी सौरभ पर 15, संजय पर नौ और सुनील कुमार पर आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एएसपी निशा यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *