दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, बारह मोटरसाइकिलें बरामद
हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के 12 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी किए गए थे। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जून माह में मुखिया गली निवासी सुनील कुमार और निर्मला छावनी निवासी अमन कश्यप की मोटरसाइकिल अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी कर ली गई थी। एसआई अर्जुन कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम रोड़ीबेलवाला में सर्विस मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना नाम विक्की पुत्र लोकेंद्र निवासी मोहल्ला बागबान छापेग्रान कस्बा नहटौर थाना नहटौर जनपद बिजनौर यूपी और दुष्यंत पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम महमूदपुर मिलक उर्फ बच्चे वाला थाना नहटौर जिला बिजनौर यूपी बताया। बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। उसके बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूली। बताया कि क्षेत्र से उनकी निशानदेही पर दस मोटरसाइकिलें बरामद की गई। बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत है जबकि दूसरा आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने ही यहां पहुंचता था। पुलिस टीम में महिला एसआई निशा सिंह, कांस्टेबल सुमित, हरीश रतूड़ी, अमित भट्ट, सौरभ नौटियाल शामिल रहे।