विकासनगर()। एसटीएफ ने भालू के पित्त और पांच नाखूनों के साथ दो वन्य जीव तस्करों को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया हे। दोनों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ लोग विकासनगर में भालू की पित्त और नाखूनों की खरीद-फरोख्त करने क कलिए आने वाले हैं। पुलिस टीम हथियारी के निकट बलेर गांव के मछिराय मोड़ पुलिया पर उनके आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद वहां से एक मोटरसाइकिल आती दिखी। इस पर दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। इस पर मोटरसाइकिल सवारों ने अपना वाहन मोड़ने का प्रयाास किया। पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में दोनों की पहचान भगवान सिंह रावत पुत्र सूरज सिंह निवासी ग्राम कांडेयू विकासनगर और जितेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र स्व. गोविंद सिंह निवासी ग्राम मदर्सू कोतवाली विकासनगर जनपद के रूप में हुई। तलाशी में उनके कब्जे से प्लास्टिक की थैली में रखा भालू का पित्त और पांच नाखून बरामद हुए। इस बारे में डीएफओ कालसी और प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को सूचित किया गया। भालू के बरामद पित्त का वजन 155 ग्राम पाया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।