20 पेटी अवैध शराब के संग दो युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। भिकियासैंण पुलिस ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 1 लाख 38 हजार 360 रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। पुलिस कार्यालय से मुताबिक बीते मंगलवार को भिकियासैंण पुलिस ने क्षेत्र में यातायात चेकिंग अभियान के दौरान वाहन यूके 01 ए 2482 आल्टो कार को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार हरीश सिंह (29) पुत्र मोती सिंह, निवासी ग्राम भिलकोट बैजनाथ बागेश्वर और प्रताप सिंह (34) पुत्र मंगल सिंह, निवासी खुमाड़ सल्ट अल्मोड़ा के कब्जे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। चौकी प्रभारी ओक प्रकाश नेगी ने बताया कि दोनों तस्कर शराब को गैरखेत गांव ले जा रहे थे। बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल शमीम अहमद, मनोज रावत, श्याम सुंदर शामिल रहे।