पिथौरागढ़()। पिथौरागढ़-थल सड़क में शुक्रवार रात हुई दुघर्टना में कार सवार दो लोग रातभर खाई में पड़े हुए रहे, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। शनिवार सुबह जब परिजनों ने ढूंढखोज की तो दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दोनों के शव खाई में पड़े हुए मिलें। ग्रामीण और पुलिस के अनुसार घायल ने कार में अकेले होने की बात कही। कार में एक ही व्यक्ति होना मानकर पुलिस और ग्रामीण मौके से चले गए। नगर के पंडा निवासी संजय कुमार (34) पुत्र प्रेम राम का घोड़ों का कारोबार था। उनके यहां सातशिलिंग निवासी हयात सिंह (33) पुत्र लक्ष्मण सिंह काम करता था। बीते रोज दोनों चालक हुड़ेती निवासी सुंदर राम (32) पुत्र नरोत्तम प्रसाद की कार संख्या यूके 05 4405 से घोड़ों की खरीदारी का सौदा करने बुंगाछीना पहुंचे। वापसी के दौरान सुवालेख से पहले रिण बिछुल क्षेत्र में चालक सुंदर कार से नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 200मीटर गहरी खाई में गिर गया। रिण के ग्रामीणों ने वाहन को गिरता देखा तो एक-दूसरे को जानकारी दी और रिण के साथ ही बिछुल के करीब 20से25 लोगों ने घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घायल सुंदर को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और फिर एंबुलेंस कर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उसका इलाज चल रहा है।