देहरादून()। बाइक चोरी में नशे के आदी दो युवकों को क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि रविवार को अमन कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने केस दर्ज कराया। बताया कि टावर ग्राउंड मोहब्बेवाला से उनकी बाइक चोरी हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार रात ही नई बस्ती टंकी वाली रोड जंगल के पास से हरीश उम्र 21 वर्ष निवासी किरायेदार चंद्रबनी मूल निवासी दूधीनगर थाना मायपुर, जिला सोनभद्र, यूपी और ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी प्रभु कॉलोनी, अमर भारती, वाइल्ड लाइफ, चंद्रबनी, पटेलनगर को गिरफ्तार किया। दोनों से चोरी की गई बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने चोरी के बाद बाइक की नंबर प्लेट उतारकर फेंक दी थी। पुलिस के मुताबिक दोनों नशे के आदी हैं। अपनी नशे की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।