जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : जनपद पौड़ी जिले की लैंसडौन कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार रात को सदर बाजार लैंसडौन से झगड़े की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची तो सदर बाजार में दो सगे भाई शराब पीकर आपस में लड़ झगड़कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को भंग कर रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।