172़11 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। लालकुआं थाना पुलिस और एसओजी ने बरेली से हल्द्वानी में स्मैक की सप्लाई करने आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 172़11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी करीब तीन-चार साल से लालकुआं, हल्द्वानी समेत पहाड़ों तक सप्लाई कर रहे थे। बुधवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में मामले का खुलासा किया। बताया कि बीते मंगलवार की रात सीओ लालकुआं संगीता, कोतवाल डीआर वर्मा और एसओजी टीम सुभाषनगर बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नसीम (28) निवासी फतेहगंज बरेली व अभय शर्मा (20) निवासी बिहारीपुर बरेली बताया। अभय ने काठगोदाम स्थित अपनी बहन के घर जाने की बात कही। तलाशी ली तो आरोपियों से 172़11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक बरेली से तस्लीम नाम के व्यक्ति से लाए थे। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, सिपाही विरेन्द्र रौतेला, चन्द्रशेखर, कुन्दन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी रहे। एसएसपी ने टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।