नशीले इंजेक्शनों के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन लेकर आ रहे बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार रात पुलभट्टा पुलिस थाने के सामने वाहन एवं संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बहेड़ी की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो चालक ने बाइक वापस मोड़ भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने बाइक सवारों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बाइक सवारों के कब्जे से नशे के इंजेक्शन व 830 रुपये बरामद हुए। आरोपियों ने अपना नाम मो़ समीर सिद्दीकी पुत्र मो. जाहिद निवासी वार्ड 14 इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा हल्द्वानी और रंजन पांडे पुत्र युगल पांडे निवासी चर्च कम्पाउंड के पास नैनीताल रोड हल्द्वानी बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के उद्देश्य से इंजेक्शनों को बहेड़ी के एक क्लीनिक से सस्ती दरों पर लाकर तीन सौ रुपये प्रति सेट के हिसाब से बेचने जा रहे थे।