जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान सख्ती के साथ जारी है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने 16.45 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस बीईएल रोड में गश्त कर रही थी। इसी दौरान कौड़िया की ओर से दो युवक तेज रफ्तार मोटर साइकिल में आते हुए दिखाई दिए। बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हो गई। बताया कि युवकों की पहचान जगदीशपुर (बेलाडाट) निवासी अमित चौहान व देवी रोड निवासी मंदीप नेगी के रूप में हुई है। कहा कि दोनों आरोपित जिस मोटर साइकिल में स्मैक की तस्करी कर रहे थे उसे भी सीज कर दिया गया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।