छ: ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नशे की सप्लाई हो रही है। हालांकि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने छ: ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश के क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस व सीआईयू टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी विवेक रावत पुत्र विनोद रावत निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार व अंकुर बहुखण्डी पुत्र स्व. अनूप बहुखण्डी निवासी नाथुपुर कुम्भीचौड़, कोटद्वार को तीन-तीन ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी, आरक्षी पवनीश कवि, राहुल शामिल थे।