ओंकारेश्वर ,खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाना अंतर्गत मोरटक्का पुलिस चौकी के इनपुन गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां रेड चिली ढाबा के पीछे स्थित जितेंद्र गिरी के घर में दो युवाकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान मनीष पिता रमेश गिरी (18 वर्ष) निवासी इनपुन और लकी पिता राजू गिरी (18 वर्ष) निवासी चोपड़ा, थाना कमलापुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार 4-5 दिन पहले मनीष और लकी चोपड़ा गांव की दो लड़कियों को भगाकर चेन्नई ले गए थे। वहां से वे भोपाल पहुंचे। परिजनों से बातचीत के बाद उन्हें शिप्रा बुलाया गया, जहां से उन्हें कार द्वारा अलसुबह इनपुन लाया गया। दोनों युवक-युवतियों को जितेंद्र गिरी के घर में एक-एक कमरे में बंद कर दिया। घर के बाहर परिजन और समाज के कुछ लोग बैठे थे। करीब आधे घंटे बाद जब दरवाजा खोला गया तो सभी की आंखे फटी रह गई। दोनों युवकों ने कमरे की रोशनदान से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी। लोगों ने दोनों को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया।
00