व्हाट्सऐप ग्रुप से तस्वीरें हटाने को लेकर झगड़ा, 2 युवकों की हत्या
हैदराबाद, तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में व्हाट्सऐप ग्रुप पर तस्वीरें हटाने को लेकर 2 युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों युवकों की चाकू से हत्या की गई है।घटना कडताल में बुधवार रात की है। दोनों युवकों का शव फॉर्च्यून बटरफ्लाई सिटी वेंचर विला के एक कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला।मृतकों की पहचान शेषगिरी शिव गौड़ (27) और गुंडेमोनी शिव गौड़ (25) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।तेलंगाना के पत्रकार सुधाकर उडुमुला ने एक्स पर बताया कि घटना से कुछ दिन पहले एक स्थानीय नेता ने रियल एस्टेट कारोबार के लिए विला में कमरा किराए पर लिया था।नेता के गोविंदयापल्ली निवासी शेषगिरी और गुंडेमोनी से पहले से मतभेद थे। 4 जून को नेता ने अपने दोस्तों संग विला में अपने जन्मदिन की पार्टी मनाई और तस्वीरों को कई व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा किया।ग्रुप में शामिल शेषगिरी और गुंडेमोनी ने उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया।पत्रकार के मुताबिक, इससे नाराज स्थानीय नेता ने दोनों युवकों को पुराने मतभेद सुलझाने के लिए कडताल स्थित विला में बुलाया था। इसके बाद दोनों के शव कमरे में बरामद हुए।बताया जा रहा है कि युवकों की नेता और उसके दोस्तों से बहस हुई थी और तस्वीरों का मुद्दा उठा था।रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस के पास आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों के शव की जानकारी भी आरोपियों ने पुलिस को दी थी।