रुद्रपुर(। सिडकुल मार्ग में सोमवार रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा सवार गंभर रूप से घायल हो गया। घायल को हल्द्वानी के बाद श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली रेफर किया है। सोमवार की रात कोतवाली पुलिस को सालक स्टोन क्रेशर के पास सिसौना मार्ग में अज्ञात कारण से मोटरसाइकिल हादसे की सूचना मिली। पुलिस ने मौके से तीन घायल युवकों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे में 21 वर्षीय सोनू जोशी पुत्र गणेश जोशी निवासी सिसौना की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 22 वर्षीय गोविंद पुत्र महेंद्र कुमार निवासी सिसौना व करन पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी सिसौना को गंभीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोविंद ने हल्द्वानी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि करन पाल को बरेली रेफर कर दिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि सोनू के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जबकि गोविंद के शव का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में कराया गया। सोनू सिडकुल में नौकरी करता था। सोनू का परिवार मूल रूप से ग्राम सौंग पिथौरागढ़ का रहने वाला है। हाल में उन्होंने अपना घर बनाया। सोनू गृह प्रवेश की तैयारी में जुटा था। सोनू के साथियों ने बताया कि सोमवार को सोनू बिजली कनेक्शन लगाने के लिए जुटा था। सोनू का एक भाई व एक बहन है। सोनू की पत्नी बेसुध है। उसका डेढ़ माह का बेटा है। जबकि गोविंद दिल्ली में काम करता था। एक सप्ताह पूर्व ही घर लौटा था। गोविंद की पत्नी मौत की खबर मिलने से बेसुध है। गोविंद की एक बहन है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।