चोरी की योजना बनाते दो युवक चाकुओं के साथ दबोचे
काशीपुर। चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पुलिस ने वारदात की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू भी बरामद किया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार की रात टांडा चौकी प्रभारी मनोज जोशी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी की शुगर मिल रोड के पास चोरी की बाइक के साथ दो युवक बैठे हैं। जो चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक पर बैठे दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों की जेब से एक-एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमन सैफी उर्फ ढक्कन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी व दूसरे ने अपना नाम अमन चौधरी पुत्र नासिर निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी बताया। साथ ही कहा कि उन्होंने यह बाइक एक अप्रैल की रात शिव नगर निकट रेलवे फाटक से चोरी की थी। वह दोनों नशे के आदी हैं। इस कारण वह चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं।