त्योहारों को लेकर बाजारों में रौनक ..अच्छी बिक्री की उम्मीद
देहरादून। एक हफ्ते बाद नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में बाजारों में नवरात्र के लिए पूजा का सामान मंगवाने और सजाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस बार मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों को जाने की मनाही नहीं है। इसलिए दुकानदारों को भी पूजा के सामान से लेकर फूल माला, मूर्ति की अच्छी बिक्री की उम्मीद है। दुकानदारों की मानें तो इस बार भी पूजा सामान के दाम बीते सीजन की तरह ही रहेंगे। सरकार के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति के साथ ही पूजा के सामान की बिक्री भी शुरू होने लगी है। इस महीने नवरात्र, विजयदशमी के साथ ही विवाह का सीजन भी है। वहीं, नवंबर में करवाचौथ, दीपावली, धनतेरस आदि बड़े त्योहार हैं। इन त्योहार के लिए दुकानदार भी तैयारियों में जुट गए हैं। झंडा बाजार से हनुमान चौक तक पूजा की दुकानें सजाने की तैयारी कर रहे हैं।