टाइफाइड टीकाकरण शिविर का आयोजन
अल्मोड़ा। रानीखेत में ग्रीष्मकाल में संक्रामक रोगों से बचाव की दिशा में छावनी परिषद ने विशेष पहल शुरू की है। छावनी औषधालय में फूड खाद्य सामग्री विक्रेताओं लिए निरूशुल्क टाइफाइड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन शुरू किया गया। पहले दिन 100 लोगों को टीके लगाए गए।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत छावनी परिषद की ओर से गुरुवार से निरूशुल्क टाइफाइड वैक्सीनेशन र्केप की शुरुआत की गई। छावनी औषधालय में आयोजित शिविर खाद्य पदार्थ विक्रेताओं तथा इन प्रतिष्ठानों में काम करने वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। औषधालय के चिकित्साधिकारी ड़ पवन तिवारी ने बताया कि वैक्सीन की प्रतिरोधक क्षमता तीन साल है। र्केट के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक जारी रहेगा। यहां औषधालय के फार्मासिस्ट डीपी रतूड़ी आदि मौजूद रहे।