गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह आज आज रुद्रप्रयाग में

Spread the love

रुद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। जनपद में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वे कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह शनिवार (7 अगस्त) को अपराह्न तीन बजे मुनि की रेती से प्रस्थान करते हुए सांय 7:30 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम जीएमवीएन में करेंगे। अगले दिन वे सुबह 8º30 बजे गोचर जाएंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे गोचर से रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। रुद्रप्रयाग में वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे। जबकि इसके बाद श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री से संबंधित कार्यक्रम के लिए आवश्यकत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *